अपराधियों को राजधानी छोड़कर जाना ही होगा- CP सुजीत पांडेय


स्मार्ट पोलिसिंग के लिए राजधानी लखनऊ में लागू की गई कमिश्नर प्रणाली के बाद पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय से हमारे हिन्दी खब़र के विशेष संवाददाता अनुज हनुमत ने खास बातचीत की। इस दौरान कानून व्यवस्था से लेकर यातायात समस्या जैसे कई विषयों पर लम्बी बातचीत हुई।


अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने का एकमात्र एजेंडा


पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बातचीत में बताया कि अपराधियों को अब राजधानी छोड़कर जाना होगा। योगी सरकार का अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने का एकमात्र एजेंडा है और उसी पर हमारी पुलिस काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे ये हमारे लिए सबसे बड़ा टास्क है और इसके लिए हम दिनरात मेहनत कर रहे हैं।


यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह होगी दुरुस्त


यातायात समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता है और धीरे धीरे यातायात व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों का 15 मार्च तक पूरी तरह प्रयोग होगा और साथ ही छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।


आम जनता को किसी तरह की समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


पुलिस और जनता के बीच बढ़े संवाद, इस पर जल्द लेंगे निर्णय


उन्होंने ये भी बताया कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। पुलिस आयुक्त ने लखनऊवासियों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट पहनकर ही वाहन ड्राइव करें साथ ही यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें।


उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़े और इसके लिए वह जल्द ही कुछ नए निर्णय लेंगे।