मेरठ। थाना टी0पी0नगर पुलिस द्वारा मोटर साईकिल, नगदी, मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, विजिटिंग कार्ड आदि लूटकर भाग रहे बदमाशो की घेराबन्दी कर 1,50,000/- रूपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड मे ढेर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के नेतृत्व में दिनांक 25.01.2020 को थानाध्यक्ष थाना टीपीनगर दिनेश चन्द मय अपनी पुलिस टीम रात्रि मे गणतन्त्र दिवस के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की ठेका देशी शराब वेदव्यासपुरी मे सघन चैकिंग मे मामूर था दौराने चैकिंग एक काले रंग की मोटर साइकिल पर दो लडके आते हुए दिखाई दिये जिन्हे टार्चो की रोशनी से रूकने का इशारा किया तो नही रूके और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए आर.ए.एफ. की तरफ भाग गये घटना की सूचना थानाधायक्ष टीपीनगर द्वारा सिटी कन्ट्रोल रूम को दी गयी और अतिरिक्त पुलिस बल की मांग करते हुए बदमाशो का पीछा करते हुए वन्डर सिटी के सामने बिजली बम्बा रोड पर गिरफ्तारी हेतु की गयी घेराबन्दी मे हुई पुलिस मुठभेड मे पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी फायरिंग मे एक बदमाश के गोली लग गयी जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल मे मृत्यु हो गयी तथा दूसरा बदमाश रात्रि व खडी ईख की फसल का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा पुलिस मुठभेड मे घायल / मृत की शिनाख्त चाँद उर्फ काले पुत्र सत्तार नि0 अम्बेडकर कालोनी कस्बा व थाना परीक्षितगढ़ मेरठ के रूप मे हुई जिसके कब्जे से अवैध कारबाईन कारतूस व थाना टीपीनगर के मु0अ0सं0 46/2020 धारा 394/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 47/2020 धारा 392/411 आईपीसी से सम्बन्धित लूटा हुआ माल मोटर साईकिल सुपर स्पैन्डर न0 UP 15 CM 3142, लगभग 3790/- रूपये, आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड, मो0सा0 का सर्विस कार्ड आदि बरामद हुए ।
नोटः- उक्त मुठभेड के दौरान है0का0 240 मनोज दीक्षित के पेट में दाहिनी तरफ गोली लगने से घायल हो गये है जिनको उपचार हेतु हास्पिटल में भर्ती कराया गया
मृतक अभियुक्त का नाम-पता:-
1. चाँद उर्फ काले पुत्र सत्तार नि0 अम्बेडकर कालोनी कस्बा व थाना परीक्षितगढ़ मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
• मु0अ0सं0 46/2020 धारा 394 आईपीसी से सम्बन्धित बरामदगी :-
1. मोटर साईकिल सुपर स्पलैन्डर न0 UP 15 CM 3142,
2. आधार कार्ड,
3. विजिटिंग कार्ड
4. मो0सा0 सर्विस कार्ड
5. 808/- रू0
• मु0अ0सं0 47/2020 धारा 392 आईपीसी से सम्बन्धित बरामदगी :-
1. एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी ON 7 कम्पनी,
2. ड्राईविंग लाईसेन्स
3. 2990 रूपये
4. एक अदद कारबाईन 32 बोर मय 2 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस व 8 खोखा कारतूस,
5. एक डीबीबीएल बन्दुक 12 बोर व 10 जिन्दा कारतूस मय 8 खोखा कारतूस 12 बोर
मृतक अभियुक्त- चाँद उर्फ काले पुत्र सत्तार का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0- 392/17 धारा 398/401 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
2. मु0अ0सं0- 14/18 धारा 307 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
3. मु0अ0सं0- 15/18 धारा 25 ए एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ
4. मु0अ0सं0- 449/16 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ
5. मु0अ0सं0- 13/16 धारा 325/323/504/506/427 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
6. मु0अ0सं0- 54/15 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना भावनपुर मेरठ
7. मु0अ0सं0- 15/11 धारा 379/411/471/341 भा0द0वि0 थाना गाजीपुर दिल्ली
8. मु0अ0सं0- 368/14 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ
9. मु0अ0सं0- 224/14 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
10. मु0अ0सं0- 216/14 धारा 379 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
11. मु0अ0सं0- 78/13 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना बहसूमा मेरठ
12. मु0अ0सं0- 224/13 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मवाना मेरठ
13. मु0अ0सं0- 221/13 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मवाना मेरठ
14. मु0अ0सं0- 94/13 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मवाना मेरठ
15. मु0अ0सं0- 273/15 धारा 395/397/412 भा0द0वि0 थाना मीरगंज बरेली
16. मु0अ0सं0- 400/09 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाईन मेरठ
17. मु0अ0सं0- 367/15 धारा 399/402/307 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
18. मु0अ0सं0- 345/15 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
19. मु0अ0सं0- 342/15 धारा 380 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
20. मु0अ0सं0- 368/15 धारा 25 ए एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ
21. मु0अ0सं0- 110/15 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना मीरगंज बरेली
22. मु0अ0सं0- 10/2020 धारा 392 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
23. मु0अ0सं0- 5/2020 धारा 411/414/465/420 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
24. मु0अ0सं0- 15/2020 धारा 307/411/414/465/420 भा0द0वि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ
25. मु0अ0सं0- 262/2019 धारा 392 भा0द0वि0 थाना हस्तिनापुर मेरठ
26. मु0अ0सं0- 291/2019 धारा 307/323/504/506 भा0द0वि0 थाना हस्तिनापुर मेरठ
27. मु0अ0सं0- 238/2019 धारा 393 भा0द0वि0 थाना फलावदा मेरठ
28. मु0अ0सं0- 12/2020 धारा 392 भा0द0वि0 थाना भावनपुर मेरठ
29. मु0अ0सं0- 757/2019 धारा 307/392/504/506 भा0द0वि0 थाना टी0पी0नगर मेरठ
30. मु0अ0सं0- 46/2020 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना टी0पी0नगर मेरठ
31. मु0अ0सं0- 47/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना टी0पी0नगर मेरठ
32. मु0अ0सं0- 48/2020 धारा 307 भा0द0वि0 पु0मु0 थाना टी0पी0नगर मेरठ
33. मु0अ0सं0- 49/2020 धारा 25/27 ए एक्ट थाना टी0पी0नगर मेरठ
थाना टीपी नगर पुलिस ने लूटकर भाग रहे बदमाशो की घेराबन्दी कर मठभेड म किया ढेर