शातिर अंतर्राज्यीय लुटेरों/चोरों का गिरोह थाना दौराला पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार

हरित बुलेटिन मेरठ। कल दिनांक 22  जनवरी 2020 को  थाना दौराला में एक  अंतर्राज्यीय लुटेरों/चोरों का गिरोह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ।


घटनाक्रम - रात्रि लगभग 09:30 बजे दौराला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरधना रोड पर मछली गांव के पास बम्बा पुलिया पर थाना प्रभारी दौराला के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसको रोकने पर वह बहुत तेजी से पीछे मुड़कर वापस  लौटा । पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया तो थोड़ी ही दूर चलने पर एक छोटा हाथी और उसके पीछे एक स्कूटी आते दिखाई दी । स्कूटी सवार के द्वारा हल्ला मचाने पर अचानक स्कूटी और छोटा हाथी पर सवार सभी व्यक्ति अपना वाहन रोक कर गन्ने के खेत में भाग गए । पुलिस द्वारा जब उनकी तलाशी की जा रही थी तब उस समय पुलिस बल पर जान लेने की नियत से उन्होने फायरिंग कर दिया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में 05 अपराधी गोली लगने से घायल हुए, जिनको इलाज के लिए तत्काल चिकित्सालय भेजा गया । उनसे प्राथमिक पूछताछ में यह जानकारी मिली कि सभी आसपास के कई जनपदों में भैंस/ भैंसा आदि की चोरी कई सालों से कर रहे हैं। इनके पास से दो स्कूटी, एक छोटा हाथी ,चार तमंचे, भारी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस, चाकू और करीब ₹100000 का भैंसा तथा 5 मोबाइल फोन बरामद हुए । प्राथमिक पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने ग्राम शोभापुर थाना कंकरखेड़ा से 01 दिसंबर 2019 को 04 भैंस और 9/ 10 जनवरी 2020 की रात में भैंस चुराए थे । इसके अलावा इनके द्वारा मेरठ जनपद के थाना मवाना, भावनपुर, परतापुर के साथ-साथ ग्राम मीठेपुर थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर, घोपा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ ,  ग्राम नाहाली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद के साथ अन्य कई जनपदों के भिन्न-भिन्न स्थानों से 50 से अधिक भैंसों की चोरी इनके द्वारा की गई है । इनमें से कई पर दर्ज़न भर से अधिक अभियोग के जनपदों के  भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में पंजीकृत हैं । इन अभियुक्तों से अभी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
   


घायल बदमाशों के नाम निम्नलिखित हैं-




  • सोहराब पुत्र हसीन अहमद  निवासी सठला  थाना मवाना जनपद मेरठ । यह गाड़ी मालिक और उसका चालक भी है, जो लूट करने के बाद पशुओं को ले जाने के लिए हर चक्कर के ₹5000 लेता था।

  •  मुनव्वर पुत्र मोहर्रम अली उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी सालिमपुर थाना धौलाना जिला हापुड़। यह जानवरों का एक शातिर लूटेरा है ।

  • बाबू पुत्र इस्लाम निवासी  नाहाली थाना भोजपुर, गाजियाबाद मेरठ जिले की भैंस  लूट/चोरी की पिछले 6 महीने के लगभग सभी घटनाओं में सम्मिलित रहा है ।

  • नोमान पुत्र इकबाल निवासी सद्दीकनगर नगर उम्र लगभग 25 वर्ष थाना लिसाड़ी गेट। यह डेरी का मालिक है। यह लोगों को लूट के लिए लेकर जाता था और उनको थोड़ा  पैसा देकर अपने डेयरी के लिए भैंस रख लेता था ।

  • सलमान उर्फ इमरान पुत्र इकबाल निवासी सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ ।


यह गैंग लीडर है, जो डेयरी मालिक का छोटा भाई है और हर लूट की योजना बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाता था । इनका एक साथी भूरा उर्फ परवेज पुत्र फ़कीरू निवासी नाहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद और उसके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब रहे । जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों द्वारा तलाशी अभियान जारी है ।उपरोक्त गिरफ्तार सभी बदमाशों पर 25000 -25000 रुपये का इनाम  घोषित है।घटना के संदर्भ में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।