जामाडोबा। 65 वां एसजीएफआइ राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में चासनाला की तीरंदाज ज्योति कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड टीम को सिल्वर पदक दिलाने में कामयाब रही। ज्योति कंपाउंड वर्ग अंडर 14 लड़की वर्ग में एसजीएफआइ यूपी चंदौली यूपी में अपना परचम लहराते हए टीम के लिए सिल्वर मेडल लेकर धनबाद व डिगवाडीह फीडर सेंटर का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि इससे पहले भी दो बार नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में ज्योति ने मेडल लेकर राज्य और जिले का नाम चंदौली में राष्टीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में निशाना साधती ज्योति कुमारी• जागरण रोशन कर चुकी है। ज्योति चासनाला मोतीनगर की रहनेवाली है। चासनाला एकेडमी में पढ़ाई कर रही है। इनके पिता संतोष कुमार दास मजदूर हैं।
चासनाला की ज्योति को तीरंदाजी में सिल्वर